बधाईयांः यूपीएससी की परीक्षा में हल्द्वानी के तनुज पाठक को भी मिली सफलता! AIR 72वी रैंक की प्राप्त, बधाईयों का लगा तांता

Congratulations: Tanuj Pathak of Haldwani also got success in UPSC exam! AIR got 72nd rank, congratulations poured in

नैनीताल। संद्य लोक सेवा आयोग ने आज मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में उत्तराखण्ड के कई होनहारों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में हल्द्वानी निवासी तनुज पाठक ने यूपीएससी की परीक्षा में ।प्त् 72 वीं रैंक पाई है। मूल रूप से अल्मोड़ा और हाल निवासी शीशमहल काठगोदाम तनुज पाठक ने अपनी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम हल्द्वानी से पूरी की है। उसके बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग में (2014-2018) तक बीटेक किया। बीटेक करने के बाद उनकी विप्रो कंपनी में अच्छी नौकरी लग गई थी, लेकिन तनुज को आईएएस बनना था और यूपीएससी की तैयारी की लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ डाली और उसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए। अब तनुज का आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार हुआ है।