Awaaz24x7-government

एक्शनः कार्यालय में समय पर नहीं पहुंच रहे थे पूर्ति निरीक्षक! विभाग ने की कार्रवाई, मुख्यालय अटैच

Action: Supply inspector was not reaching office on time! Department took action, attached to headquarters

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर में समय पर कार्यालय ना पहुंचने पर पूर्ति निरीक्षक पर कार्रवाही की गई है। उन्हें जिला मुख्यालय स्थित जिला आपूर्ति विभाग में कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि संबंधित निरीक्षक के खिलाफ कई बार शिकायतें मिल चुकी थीं। जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे समय से अपने कार्यालय पहुंचे। यदि फील्ड में जाएं तो इसकी सूचना तत्काल कार्यालय में दें। आदेश का पालन न करने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।