Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात! एसीएमओ के ड्राइवर ने की लिव इन पार्टनर की हत्या, खुद ही थाने जाकर किया सरेंडर

Uttarakhand: Sensational incident in Haridwar! ACMO's driver killed his live-in partner, surrendered himself at the police station

हरिद्वार। हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी ही महिला मित्र की हत्या कर दी। आरोपी ने महिला की हत्या के बाद खुद थाने में सरेंडर किया है। आरोपी स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है और इस वक्त एसीएमओ (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) का ड्राइवर है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है, जिससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक आरोपी का नाम मुकेश पुजारी है। महिला हरिद्वार की रानीपुर कोवताली क्षेत्र में रहती थी। महिला अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुकेश और महिला दोनों ही पहले से शादीशुदा हैं, लेकिन दोनों अपने पति और पत्नी से अलग-अलग रहते थे। वहीं इस बीच आरोपी मुकेश और महिला नजदीक आए और दोनों साथ रहने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों काफी सालों से साथ रह रहे थे। महिला मूल रूप से हरिद्वार के लक्सर की रहने वाली है। पुलिस जांच में सामने आया कि मुकेश पुजारी को शक था कि उसकी महिला मित्र का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है, इसलिए गुरुवार रात को दोनों के बीच बहस हुई और मुकेश पुजारी ने लोहे की रॉड से महिला के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। इस वजह से महिला की मौत हो गई। हालांकि सुबह पांच बजे मुकेश पुजारी ने खुद थाने जाकर सरेंडर किया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मुकेश पुजारी को लेकर महिला के घर पहुंची।