बड़ी खबरः उत्तराखण्ड क्रिकेट बोर्ड में करोड़ों रूपए की अनियमितता का मामला! हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को जारी किया नोटिस, जानें क्या लगे हैं आरोप?

नैनीताल। हाईकोर्ट ने उत्तराखण्ड क्रिकेट बोर्ड में हुई करोड़ों रूपये की अनियमत्ताओं के खिलाफ दायर कई याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की। मामले की सुनवाई करते हुए वरिष्ठ न्यायमूर्ती मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने बीसीसीआई को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई हेतु आने वाले शुक्रवार की तिथि नियत की है। मामले में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि एसोशिएशन जारी नियमों के तहत कार्य नही कर रहा है। वे केवल जारी फंड का दुरुपयोग कर रहा है। एसोसिएशन ने फंड का ऑडिट भी बाहरी चार्टेड एकाउंटेंट से कराया, अपने वाले से नही। इसकी जांच कराई जाए। मामले के अनुसार देहरादून निवासी संजय रावत व अन्य ने याचिका दायर कर कहा है कि उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट कराने के लिए सरकारी धन करीब 12 करोड़ का दुरुपयोग किया गया है। जो सुविधा खिलाड़ी को मिलनी चाहिए थी वह उसे नही मिली। एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के पेट केलों से भर दिए। केलों का जो बिल दिखाया गया वो 35 लाख का था। यही नही एसोसिएशन ने उनके खाने के नाम पर करोड़ों रूपये का घोटाला किया है। जबकि उस हिसाब से खेल हुए ही नही। इसलिए इसकी जांच कराई जाए। अभी तक 12 करोड़ रुपये का दुरुपयोग एसोसिएशन द्वारा किया गया है। उसकी ऑडिट रिपोर्ट आ चुकी है।