Awaaz24x7-government

नैनीतालः बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां! नैनीताल-हल्द्वानी नेशनल हाइवे में बल्दिया खान के पास भूस्खलन, मार्ग पूरी तरह बंद

Nainital: Rain increased troubles! Landslide near Baldiya Khan on Nainital-Haldwani National Highway, road completely closed

नैनीताल। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। पर्वतीय जिलों में कई जगहों पर देर रात से बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते एक बार फिर दुश्वारियां बढ़ गयी हैं। इसी क्रम में नैनीताल में भी बारिश हो रही है। मौसम के बदले मिजाज से जहां जनजीवन प्रभावित हो गया है, वहीं नैनीताल-हल्द्वानी नेशनल हाइवे में बल्दिया खान के समीप भूस्खलन होने से भारी मलवा आ गया है, जिससे नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। इधर सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को वाया भवाली ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी भेजा जा रहा है, जबकि हल्द्वानी से नैनीताल आने वाले वाहनों को नम्बर वन बैंड से भवाली होते हुए भेजा जा रहा है।