नैनीताल बीडी पाण्डे अस्पताल के हाल! दर्द से करहाता रहा मरीज, इलाज करने के बजाए परिजनों से उलझी रही नर्स

Condition of Nainital BD Pandey Hospital! The patient kept groaning in pain, instead of treating the nurse, she kept arguing with the family members.

नैनीताल। नैनीताल के बीडी पाण्डे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का आलम ये है कि यहां स्टॉफ द्वारा उपचार के लिए आने वाले मरीजों और तीमारदारों से अभद्रता की जाती है। हैरानी की बात ये है कि मरीज को छोड़ अस्पताल में तैनात कर्मचारी बहसबाजी पर उतारू रहते हैं, जिसके चलते मरीजों और उनके तीमारदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हॉस्पिटल स्टॉफ के इस व्यवहार को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। 
मल्लीताल के धूपकोटी चीना लॉज निवासी गुंजन ने बीडी पाण्डे अस्पताल के पीएमएस को एक पत्र लिखा है और अभद्रता करने वाले स्टॉफ पर कार्यवाही करने की मांग की है। पीएमएस को लिखे पत्र में गुजन ने बताया कि विगत 14 सितंबर को वह पेट दर्द की शिकायत लेकर इमरजेंसी में उपचार कराने पहुंची थी। गुंजन के मुताबिक उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी और इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने नर्स को इंजेक्शन लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन काफी देर तक नर्स इंजेक्शन देने नहीं पहुंची। इसपर जब परिजनों ने नर्स से जल्दी इंजेक्शन देने को कहा तो वह अभद्रता पर उतारू हो गयी। गुंजन ने बताया कि उन्हें असहनीय दर्द था, लेकिन नर्स इंजेक्शन देने के बजाए परिजनों से अभद्रता करने में लगी रही, जिससे उन्हें खासी परेशानी हुई। गुंजन ने कहा कि नर्स का ऐसा व्यवहार मरीजों और तीमारदारों के लिए उचित नहीं था। उन्होंने पीएमएस से अभद्रता करने वाली नर्स के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।