Awaaz24x7-government

सीएम धामी ने फिर शुरू की प्रतापनगर रोडवेज बस सेवा

CM Dhami resumes Pratapnagar roadways bus service

टिहरी गढवाल स्थित प्रतापनगर बस सेवा आज से दुबारा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनुमति से बस सेवाओं को शुरू कर दिया गया है। देहरादून से यह बस सुबह 5 बजे चलेगी और 1 बजे दोपहर प्रतापनगर से लौटेगी। 

टिहरी बांध से प्रभावित क्षेत्र प्रतापनगर के लिए रोडवेज डोबरा- चाण्टी पुल के शुभारंभ के दिन ही बस सेवाओं को शुरू कर दिया गया था। लेकिन किसी कारणवश सेवाओं को कुछ महीने बाद ही बंद करना पड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामि के पीआरओ, भजराम पंवार, ने उनसे बस सेवाओं को शुरू करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रतापनगर ब्लॉक के साथ ही तहसील मुख्यालय भी है जिसके कारण आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतें होने लगीं थी। 

आपको बता दें कि प्रतापनगर के पूर्व जिला पंचायत के सदस्य मुरारीलाल खंडवाल ने भी इसके संदर्भ में रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक से निवेदन करते हुए ज्ञापन सौंपा। 

आज से बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। संजय गुप्ता, मंडलीय प्रबंधक, ने बताया कि सुबह 5.30 बजे बस सेवा मसूरी से चलकर दोपहर 1 बजे तक प्रतापनगर पहुँचेगी और दोपहर 1 बजे देहरादून वापसी आएगी।