सीएम धामी ने चंपावत को दी 115 करोड़ की विकास सौगात, 43 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपनी विधानसभा चंपावत के दौरे पर पहुंचकर जिले को विकास की नई सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने चंपावत को “आदर्श विधानसभा” बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए लगभग 115 करोड़ 23 लाख रुपये की 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 51 करोड़ 37 लाख रुपये की 22 योजनाओं का लोकार्पण और 63 करोड़ 86 लाख रुपये की 21 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) के ऑडिटोरियम में किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि ये सभी योजनाएं “आदर्श चंपावत” के लक्ष्य को साकार करने में मील का पत्थर साबित होंगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता हर क्षेत्र में संतुलित और गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उन्हें समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।सीएम ने कहा कि विकास योजनाओं में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, पशुपालन और ग्रामीण अवसंरचना से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इनसे जिले का चतुर्मुखी विकास होगा और लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण विभागों की योजनाओं का शुभारंभ किया।
-
लोक निर्माण विभाग (लोहाघाट निर्माण खंड) के अंतर्गत काठगोदाम–खुटानी–देवीधुरा–पंचेश्वर मार्ग पर विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा कार्यों का लोकार्पण किया गया।
-
प्रांतीय खंड, चंपावत के तहत राज्य मार्ग संख्या-111 ललुआपानी–बनलेख मोटर मार्ग का हॉटमिक्स द्वारा सुधारीकरण किया गया।
-
ग्रामीण निर्माण विभाग के अंतर्गत आबकारी विभाग के अनवासी भवन का निर्माण किया गया।
-
पर्यटन विभाग की योजनाओं में एबट माउंट में अग्निशमन यंत्र स्थापना, पंचेश्वर में एंग्लिंग सेंटर निर्माण, कोलीढेक झील एवं चल्थी में सुलभ शौचालय निर्माण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
-
पशुपालन विभाग के अंतर्गत राजकीय पशु चिकित्सालय इजड़ा का निर्माण भी किया गया।
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न इलाकों में कई नई परियोजनाओं की नींव रखी।
-
लोक निर्माण विभाग (लोहाघाट निर्माण खंड) के तहत किमतोली–रौशाल मोटर मार्ग से अखिलतारिणी–खिलपति दिगालीचौड़ मार्ग का डामरीकरण और पनिया–रीठाखाल मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण किया गया।
-
रुईनगाड़ पर पैदल सेतु निर्माण और छिनकाछीना–सिमलखेत मोटर मार्ग का निर्माण भी प्रस्तावित है।
-
प्रांतीय खंड, चंपावत के तहत टॉक खनडन–करौली मार्ग का डामरीकरण और लफड़ा–स्यूली–बूढ़ाखेत मार्ग का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
-
मनेश्वर–राजपुर रोड से लमकनिया एससी बस्ती तक मार्ग का सुधार कार्य भी इस योजना में शामिल है।
-
पर्यटन विभाग के तहत बाणासुर किला संरक्षण एवं ट्रैक रूट विकास, सिद्ध नरसिंह मंदिर कालूखान का सौंदर्यकरण और दशहरा महोत्सव मेला स्थल तामली का सौंदर्यकरण जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
-
जल संस्थान की ओर से लादीगाड़ पूर्णागिरी पंपिंग पेयजल योजना और ठुलीगाड़/बाबलीगाड़ पंपिंग पेयजल योजना की भी नींव रखी गई।
लोकार्पण और शिलान्यास समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने जीजीआईसी ऑडिटोरियम में ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ के तहत डिजिटल हस्ताक्षर किए। उन्होंने नशामुक्त समाज, स्वच्छता, जल संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया।कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री धामी ने जीजीआईसी की छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया और उनसे आत्मीय संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियां उत्तराखंड का भविष्य हैं, इसलिए शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीएम धामी का यह दौरा चंपावत में विकास की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। उनकी पहल से न केवल जिले की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा, बल्कि पर्यटन, शिक्षा, और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में चंपावत “आदर्श विधानसभा” के रूप में पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल विकास क्षेत्र बनेगा।