छोटा भीम कार्टून अब बड़े पर्दे पर देगा दिखाई! यज्ञ भसीन निभा रहे है छोटा भीम का किरदार!छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान में यज्ञ के साथ होंगे बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर

Chhota Bheem cartoon will now be shown on the big screen! Yagya Bhasin is playing the character of Chhota Bheem! Bollywood actor Anupam Kher will be with Yagya in Chhota Bheem and the Curse of Damyan

छोटा भीम को भला कौन नही जानता? बच्चों से लेकर बड़ो तक सबका दिल जीतने वाले छोटा भीम अभी तक आपने एनिमेशन मूवी में ही देखा होगा। ये एनिमेशन शो काफी हिट रहा है।  आपको जानकर खुशी होगी कि पहली बार निर्माताओं ने बहुचर्चित एनीमेशन शो छोटा भीम को जीवंत कर दिया है। जी हां और छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान नामक लाइव-एक्शन संस्करण का टीज़र मंगलवार को जारी किया गया, जिसमें मुख्य भूमिका यानी छोटा भीम के किरदार में यज्ञ भसीन आपको दिखाई देंगे। फ़िल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे और अन्य कलाकार शामिल है।


छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान के टीजर में यज्ञ भसीन यानी छोटा भीम से होती है, जो अपने से दोगुनी उम्र के लोगों से लड़कर अपनी पावर्स के साथ एंट्री करता है और अपने गुरु शंभू यानी अनुपम खेर और अपने गिरोह की मदद से बुराइयों से लड़ता है। अंत में, मकरंद देशपांडे को स्कंधी के विरोधी के रूप में दिखाया गया है।

टीजर में छुटकी के रूप में अश्रिया मिश्रा नजर आएंगी तो टुनटुन मौसी का किरदार सुरभि तिवारी निभाती दिखाई देंगी। कालिया साजिद बने है,और राजू अद्विक जायसवाल बने है। ढोलू मोलू भी आपको टीजर में नजर आएंगे जो दिव्यम और दैविक निभा रहे है। इनके अलावा राजकुमारी इंदुमती का किरदार स्वर्णा पांडे निभा रही है,तो राजा इंद्रवर्मा के रूप में संजय बिश्नोई नजर आएंगे। 

आपको बता दें कि छोटा भीम एनिमेशन के निर्देशक राजीव चिलका द्वारा ही छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान एक जीवंत फ़िल्म के तौर पर बनाई गई है। फ़िल्म की पटकथा नीरज विक्रम ने लिखी है,वही राघव सच्चर ने संगीत दिया है। 

मुख्य भूमिका निभाने वाले यज्ञ भसीन बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार है अब तक आपने उन्हें कंगना रनौत की फ़िल्म पंगा सहित कई फिल्मों और छोटे पर्दे के कई शो में देखा है। छोटा भीम के किरदार में उन्होंने अपनी पूरी जान फूंक दी है। यज्ञ भसीन छोटा भीम के किरदार को जीवंत करने में कितने सफल होंगे ये तो नन्हे मुन्ने दर्शक ही ज़्यादा बता पाएंगे क्योंकि छोटा भीम सबसे ज्यादा चिल्ड्रन टारगेट फ़िल्म साबित होने वाली है