छांगुर बाबा के काले कारनामेः अब ‘लव जिहाद’ प्लान का हुआ खुलासा! धर्मांतरण के लिए बनाई थी हैंडसम युवकों की टीम, लग्जरी लाइफ की आदत और...

लखनऊ। धर्मांतरण के मामलों में गिरफ्तार किए गए छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन को लेकर लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। जैसे-जैसे यूपी एटीएस और ईडी की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे छांगुर बाबा के काले कारनामे सामने आ रहे हैं। इस बीच छांगुर बाबा के ‘लव जिहाद’ प्लान का खुलासा हुआ है। यूपी एटीएस की जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा अपनी धर्मांतरण टीम में हैंडसम युवकों को शामिल करता था और उनके जरिए हिंदू लड़कियों को टारगेट करता था। यूपी एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि ये युवक पहले हिंदू लड़कियों को महंगी और लग्जरी लाइफ की आदत लगाते थे। फिर उन्हें उनके परिवार से दूर करते थे और फिर इन लड़कियों का धर्मांतरण कराया जाता था। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छांगुर बाबा के धर्मांतरण से जुड़े केस पर कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने यूपी के बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर छापेमारी की।
ईडी की टीम एक साथ 14 ठिकानों पर जांच-पड़ताल कर रही है। यह कार्रवाई धर्म परिवर्तन और हवाला लेनदेन से जुड़ी बताई जा रही है। मुंबई में ईडी की टीमें खासकर शहजाद शेख के दो आवासों पर छापेमारी की है। इनमें बांद्रा ईस्ट में कनकिया पेरिस की 20वीं मंजिल स्थित एफ विंग और माहिम वेस्ट में एलजे रोड, पीतांबर लेन, गैब्रियल बिल्डिंग के पास स्थित रिजवी हाइट्स सीएचएस के फ्लैट नंबर 502 शामिल हैं। छापेमारी के दौरान बांद्रा स्थित आवास पर मौजूद शहजाद शेख से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी नवीन के बैंक खाते से शहजाद शेख के खाते में करीब दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था। ईडी धर्मांतरण और हवाला लेनदेन के इस मामले में छांगुर की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन और नवीन के विभिन्न बैंक खातों की भी गहनता से जांच कर रही है। नीतू के कई बैंक खाते जांच के दायरे में हैं, जिनमें बैंक ऑफ इंडिया, पेटीएम बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के खाते शामिल हैं।