चंदन मिश्रा हत्याकाण्डः बिहार पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी! मुख्य शूटर तौसीफ समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

Chandan Mishra murder case: Bihar police conducts raids! Five accused including main shooter Tausif arrested

पटना। चंदन मिश्रा हत्याकाण्ड मामले में बिहार पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने अब गैंग को लीड करने वाले तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया है। तौसीफ के अलावा पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को भी पकड़ा। अब तक 10 लोगों को पकड़ा गया है। पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम ने शनिवार को सभी 10 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। फिलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि शनिवार की सुबह न्यू टाउन इलाके से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था, जबकि शाम को आनंदपुर इलाके से तौसीफ सहित कुल पांच को पकड़ा गया। दरअसल, चंदन मिश्रा हत्याकांड में कोलकाता से 5 और लोगों को पकड़ा गया है। पटना के पारस अस्पताल में गोलीकांड के मामले में न्यू टाउन इलाके के बाद अब दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र से 5 लोगों को पकड़ा गया है। डिटेन किए गए लोगों में एक महिला भी है। दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके से शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, उसके मौसेरे भाई नीशू खान समेत कुल 4 को गिरफ्तार किया गया है। निशु के घर के पास ही सभी शूटर जमा हुए थे। निशु लकवा ग्रस्त है, उसे पहले गोली लगी थी। बता दें कि शनिवार शाम 8.45 बजे के दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर क्षेत्र में बिहार एसटीएफ और कोलकाता पुलिस पहुंची। इससे पहले सुबह को न्यू टाउन इलाके से भी 5 लोगों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक पटना के पारस अस्पताल में हुए गोलीकांड के मामले में 10 लोगों को पकड़ा जा चुका है।

गैंग को लीड कर रहा था तौसीफ

बता दें कि इससे पहले पटना पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल कुछ शूटर्स की पहचान किए जाने का दावा किया था। पुलिस के मुताबिक इस शूटआउट को फुलवारी शरीफ का रहने वाला तौसीफ उर्फ बादशाह लीड कर रहा था। उसके साथ अन्य शूटर्स के नाम मन्नू, सूरजभान और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह हैं। अस्पताल में घुसे पांचवें शूटर की पहचान की जा रही है। वहीं एक आरोपी अस्पताल के बाहर खड़ा था, जिसकी पहचान बाकी थी। इस शूटर गैंग का सरगना तौसीफ फुलवारी शरीफ का रहने वाला है, जबकि अन्य शूटर बक्सर के हैं। इनमें से शूटर मन्नू बक्सर के बेलाउर का, बलवंत बक्सर के लीलाधरपुर गांव का है।