Awaaz24x7-government

चमोली आपदाः लापता युवती का शव बरामद! 11 लोग घायल, रेस्क्यू के लिए धरातल पर उतरे आईटीबीपी के जवान

 Chamoli disaster: Missing girl's body recovered! 11 people injured, ITBP jawans landed on ground for rescue

चमोली। उत्तराखण्ड के चमोली में शुक्रवार आधी रात को आई आपदा ने खूब कहर बरपाया है। देर रात बादल फटने के बाद यहां तबाही जैसा मंजर देखने को मिला है। इस दौरान घरों और दुकानों में मलबा घुस गया और वाहन दब गए। बादल फटने की इस घटना के बाद क्षेत्र में खासा नुकसान पहुंचा है। बता दें कि चमोली के थराली तहसील के चेपड़ों कस्बे में शुक्रवार देर रात बादल फट गया। इस दौरान बरसाती गदेरे के उफान से बाजार मलबे में दब गया और कई मकान तबाह हो गए। वहीं आपदा में दो लोग घायल हो गए। इधर सगवाड़ा में लापता हुई युवती का शव बरामद कर लिया गया है। इस प्राकृतिक आपदा में 11 लोग घायल हैं, जबकि एक अब भी लापता है। गांव में बिजली, पानी बाधित है। वहीं प्रशासनिक टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। इस दौरान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ के साथ-साथ आईटीबीपी के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इधर डीएम संदीप तिवारी ने थराली तहसील में आपदा की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान आपदा प्रभावितों के लिए कुलसारी ठिकाना बनाए जाने की बात की गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने थराली आपदा को लेकर सोशल मिडिया से हर संभव मदद का भरोसा दिया है। सीएम धामी ने सोशल मिडिया के जरिए बताया की जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी है। स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और खुद स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं, ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।