CBSE बोर्डः नैनीताल में दसवीं की छात्रा अस्मिता परिहार ने 98.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया सनवाल स्कूल! पिता चलाते हैं नाव, बेटी ने बढ़ाया मान

CBSE Board: Asmita Parihar, a tenth grade student from Nainital, topped Sanwal School with 98.6 percent marks! Father drives a boat, daughter has brought pride to the school

नैनीताल। सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के बाद अब 10वीं के नतीजों की भी घोषणा कर दी है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में 93.66 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। जो भी छात्र 10वीं की वार्षित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सरोवर नगरी नैनीताल में भी सीबीएसई के रिजल्ट्स को लेकर खासी उत्सुकता दिखाई दी। यहां सबसे ज्यादा प्रेरणादायक रिजल्ट सनवाल स्कूल की दसवीं की छात्रा अस्मिता परिहार का रहा। नैनीताल में नाव चालक दीपक परिहार की होनहार बेटी अस्मिता ने दसवीं की परीक्षा में 98.6% लाकर स्कूल टॉप किया है। उनकी इस सफलता में उनकी कड़ी मेहनत और बैक सपोर्ट के तौर पर स्कूल की प्रिंसिपल ए. इमैनुएल और उनके शिक्षकगण रहे। उन्होंने स्कूल में पढ़ाई के अलावा घर पर ऑनलाइन यूट्यूब की मदद से प्रतिदिन 5 से 6 घंटे जमकर पढ़ाई की। उन्होंने बोर्ड्स की तैयारी के लिए किसी भी तरह का कोई ट्यूशन नहीं लिया,जो भी पढ़ा सब स्कूल और घर पर ही पढ़ा। अस्मिता ने कभी नहीं सोचा था कि वो स्कूल टॉप करेंगी। भविष्य को लेकर अस्मिता के कुछ सपने हैं जिसके लिए वो अब और ज्यादा मेहनत करेंगी। अस्मिता का सपना कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना है वो अपनी पढ़ाई के साथ साथ जेईई मेन्स की भी तैयारी करती रहेंगी। अस्मिता की इस उपलब्धि पर प्रिंसिपल ए. इमैनुएल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अस्मिता बेहद होनहार छात्रा है पढ़ाई के प्रति उनके समर्पण की जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने बताया कि स्कूल में मिडिल क्लास और निर्धन वर्ग के बच्चे पढ़ते है जिनके पास पढ़ाई के समिति संसाधन होते हैं ऐसे में स्कूल के शिक्षक बच्चों को हर संभव मदद करते है और स्कूल टाइम खत्म होने के बाद भी जो स्टूडेंट स्टे बैक करके पढ़ना चाहता है उसके लिए शिक्षक उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने बताया कि अस्मिता के पिता दीपक परिहार नैनी झील में नाव चलाते हैं। शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि अस्मिता माता पिता मेहनत करके अपनी बेटी को पढ़ा रहे हैं आगे भविष्य में यही बेटी कुछ बड़ा हासिल करेगी और माता पिता के साथ साथ पूरे शहर का नाम रौशन करेगी।

अस्मिता की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक गौरव सनवाल से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अस्मिता की कड़ी मेहनत और शिक्षकों का सहयोग आज परिणाम स्वरूप सामने आया है।उन्होंने अस्मिता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बता दें कि जिले में इस बार हाईस्कूल का परिणाम 87.47 और इंटर का 84.05 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 90.45 प्रतिशत छात्राएं और 84.03 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। छात्राें के मुकाबले छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा। छात्राओं ने इस बार भी बाजी मार ली। इंटर में 86 प्रतिशत छात्राएं और हाईस्कूल में 81.72 प्रतिशत छात्र पास हुए।