Awaaz24x7-government

बजट ब्रेकिंगः क्या सस्ता, क्या महंगा? मोबाइल फोन और सोने-चांदी के गहने होंगे सस्ते! कैंसर की दवाईयां भी हुईं सस्ती, एनपीसी वात्सल्य लांच

Budget Breaking: What's cheap, what's expensive? Mobile phones and gold and silver jewelery will become cheaper! Cancer medicines also became cheaper, NPC Vatsalya launched

नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज 23 जुलाई 2024 को आम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में वित्त मंत्री संसद में बड़े-बड़े ऐलान कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन सस्ते होंगे, हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख का लोन मिलेगा। वहीं एनपीसी वात्सल्य लॉन्च की गई है और बिहार के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है।

गोल्ड और सिल्वर पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई। इंपोर्टेड ज्वूलरी सस्ती होगी।
मोबाइल फोन और पार्ट्स का घरेलू प्रोडक्शन बढ़ा। भारतीय मोबाइल इंडस्ट्री ग्राहकों के लिहाज से बढ़ी है। मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते होंगे।
काम करने वाले लोगों के बच्चों के लिए NPS वात्सल्य लॉन्च, बच्चों के लिए माता-पिता जमा कर सकेंगे पैसे। मौजूदा NPS में ही शामिल की जाएगी।
आदर्श कौशल ऋण योजना को संशोधित कर 7.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा दी जाएगी


क्या हुआ सस्ता
सोना-चांदी सस्ता
प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी
कैंसर की दवाएं
मोबाइल-चार्जर
मछली का भोजन
चमड़े से बनी वस्तुएं
रसायन पेट्रोकेमिकल
पीवीसी फ्लेक्स बैनर