ब्रेकिंगः उत्तराखंड मे फिर हुआ कोरोना विस्फोट,अब सेना की बटालियन में कई जवान हुए कोरोना पॉजिटिव

Breaking: Corona explosion happened again in Uttarakhand, now many soldiers in army battalion became corona positive

उत्तराखंड मे कोरोना ने फिर उत्पात मचाना शुरु कर दिया,अब सेना की बटालियन मे एकमुश्त कई जवानो के संकर्मित निकलने के बाद शासन प्रशासन मे हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के चकराता स्थित एक बटालियन मे सेना के कुछ जवानो मे कोरोना की पुष्टि हुई कि,जिनमे से फिलहाल तीन जवानो को एम एच मे एडमिट करवाया गया है। मामले की पुष्टि जिला सर्विलांस अफसर डॉ राजीव दीक्षित ने की है।
अब उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग इस मामले मे सतर्क हो गया है और ये पता लगाया जा रहा है कि संकर्मित जवान बहार से आये है उनकी ट्रेवल हिस्ट्री क्या है। 
आपको बता दें कि उत्तराखंड मे कोरोना के नये वैरीअंट को देखते हुए देहरादून में भी शासन-प्रशासन ने चिकित्सीय जांच की सुविधाओं में और विस्तार देना शुरू कर दिया है दून मेडिकल कॉलेज की लैब में जिनोम सीक्वेंसिंग की जांच शुरू कर दी गई है इसमें पहले जिनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे थे राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि कॉलेज में लैब भी स्थापित की गई है जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में संक्रमित मिले 8 आईएएस अधिकारियों के सैंपल दिल्ली में लिए गए थे इसलिए उनके जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए वहीं से सैंपल भेजे गए हैं जबकि अन्य संक्रमित आई एफ एस पर थे बच्चों के सैंपल दून अस्पताल भेजे गए हैं आपको बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को 14 नए संक्रमित मिले जबकि कुल संक्रमित ओं की संख्या 150 के करीब पहुंच गई है वहीं एक भी मरीज की फिलहाल मौत नहीं हुई है जबकि 8 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है उत्तराखंड के 9 जिलों अल्मोड़ा बागेश्वर चंपावत हरिद्वार पिथौरागढ़ पौड़ी रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी टिहरी जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला लेकिन देहरादून में 10 संक्रमित चमोली और उधम सिंह नगर में 11 और नैनीताल जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं