बिहारः पटना में फिर सड़कों पर उतरे छात्र! सीएम आवास का घेराव करने निकले, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक

बिहारः पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (बीटीईटी) और लाइब्रेरियन बहाली की मांग को लेकर छात्र एक बार फिर सड़कों पर उतर आए और जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। ये अभ्यर्थी पटना कॉलेज परिसर से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले थे, लेकिन डाक बंगला चौराहे के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए चौराहे पर बैरिकेडिंग लगा रखी थी। लेकिन छात्र आगे जाना चाहते थे। एक छात्र ने मजिस्ट्रेट के पैर पकड़कर मुख्यमंत्री आवास तक जाने देने की गुहार भी लगाई, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से हटा दिया। इससे पहले भी छात्रों ने इसी जगह प्रदर्शन किया था। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में ऐलान किया था कि शिक्षक बहाली परीक्षा TRE-4 साल 2025 में और TRE-5 साल 2026 में आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि STET का आयोजन TRE-5 से पहले किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस ऐलान से उन हजारों अभ्यर्थियों को गहरा झटका लगा, जिन्हें TRE-4 से पहले STET की परीक्षा आयोजित कराए जाने की उम्मीद थी, ताकि वे भी इस बहाली में शामिल हो सकें। अब मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, STET की परीक्षा 2026 में ही हो पाएगी। वहीं, शिक्षा विभाग का कहना है कि अगर अभी STET की परीक्षा ली जाती है तो शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया में और देरी होगी।