Awaaz24x7-government

बिहारः विधानसभा चुनाव से पहले राजद को लगा बड़ा झटका! नवादा से दो बार के विधायक प्रकाश वीर ने दिया इस्तीफा

 Bihar: RJD suffers major setback ahead of assembly elections! Two-time Nawada MLA Prakash Veer resigns

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जहां सियासत गरमाई हुई है, वहीं राजनीतिक दलों में बगावती सुर भी उठने लगे हैं। इस बीच राजद को बड़ा झटका लगा है। नवादा से दो बार के विधायक प्रकाश वीर ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान उन्हें नहीं बुलाया गया था। तभी से उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया था। विधायक पद से इस्तीफा देने पर आरजेडी नेता प्रकाश वीर ने कहा कि मैंने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया है। वह (आरजेडी नेता तेजस्वी यादव) एक बार नवादा में यात्रा के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने हमें आमंत्रित नहीं किया, इसलिए हम नहीं गए। भीड़ में से किसी ने चिल्लाया कि तेजस्वी भैया, प्रकाश वीर को हटाओ, इससे मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची। अब आरजेडी में वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है। प्रकाश वीर के जेडीयू में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि इसका फैसला क्षेत्र की जनता लेगी। उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए कुछ भी करेंगे। इधर तेजस्वी यादव और लालू यादव नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में कोर्ट के समक्ष पेश होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वहां वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सीट शेयरिंग पर भी बात कर सकते हैं। लालू यादव ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बात चल रही है।