Awaaz24x7-government

बिहारः जाम के झाम से मिलेगी निजात! कल 11 अक्टूबर से शुरू होगा हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास, तैयारी पूरी

Bihar: Relief from traffic jams! Hajipur-Muzaffarpur bypass to open tomorrow, October 11th; preparations complete

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर वासियों को कल एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास कल 11 अक्टूबर से आम जनमानस और यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसके शुरू होने से मुजफ्फरपुर शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा। जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन अधिक सुगम व तेज हो जाएगा। यह बाईपास 16.87 किलोमीटर लंबा है और हाजीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-63.17) खंड का हिस्सा है। इसके निर्माण से न सिर्फ शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि दरभंगा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, वैशाली और समस्तीपुर जैसे आसपास के जिलों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह मार्ग सुविधाजनक साबित होगा। बता दें कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास का निर्माण अत्याधुनिक इंजीनियरिंग तकनीक से किया गया है। इसमें 66 अंडरपास, 4 माइनर ब्रिज और एक आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) का निर्माण किया गया है। इन संरचनाओं से स्थानीय निवासियों और वाहनों की सुरक्षित एवं निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित की गई है। अंडरपास के जरिए ग्रामीण इलाकों को भी जोड़ा गया है, जिससे किसानों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को सुगम आवाजाही की सुविधा मिलेगी। बाईपास के शुरू होने से हाजीपुर से दरभंगा, सीतामढ़ी या मोतिहारी की ओर जाने वाले भारी वाहनों को अब शहर के बीच से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। इससे शहर में ट्रैफिक जाम में कमी आएगी, ईंधन की खपत घटेगी और प्रदूषण में भी गिरावट होगी। वाहन चालकों को घंटों तक जाम में फंसे रहने से मुक्ति मिलेगी, समय की बचत होगी और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।