Awaaz24x7-government

बिहारः प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची! जानें किन्हें मिला टिकट

Bihar: Prashant Kishore's Jansuraj Party releases first list of candidates! Find out who got tickets.

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनसुराज पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 51 नाम हैं, इनमें कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं। सबसे अहम नाम बिहार के पूर्व सीएम कर्पुरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर का है, उन्हें समस्तीपुर के मोरवा से टिकट मिला है। वह तीन महीने पहले जनसुराज के साथ जुड़ी थीं। उन्होंने पार्टी में शामिल होते समय कहा था कि उनके दादा के नाम पर सिर्फ राजनीति होती है और वह उनके सपने को पूरा करेंगी। जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह का है। उन्हें अस्थावां से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इसके अलावा कुम्हरार से गणितज्ञ प्रोफेसर केसी सिन्हा, करगहर से भोजपुरी एक्टर और गायक रितेश रंजन पांडे, दरभंगा से पूर्व आईपीएस आर के मिश्रा और मांझी से वाई वी गिरी को टिकट मिला है। जन सुराज ने जिन 51 नामों का ऐलान किया है, उसमें सबसे ज्यादा 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की 17 उम्मीदवार अति पिछड़े वर्ग के हैं। वहीं 11 पिछड़े और 8 या 9 अल्पसंख्यक हैं। अन्य उम्मीदवार सामान्य वर्ग के हैं। पार्टी ने सिर्फ 7 आरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, लेकिन 51 नामों में 28 पिछड़े या अति पिछड़े वर्ग से हैं।