Awaaz24x7-government

बिहारः लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर सीट से भरा नामांकन! बेनीपुर स्टेडियम में की पहली जनसभा, विनोद मिश्रा से होगा सीधा मुकाबला

Bihar: Folk singer Maithili Thakur files nomination from Alinagar seat! She holds her first public meeting at Benipur Stadium, facing Vinod Mishra in a direct contest.

पटना। भाजपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर औपचारिक रूप से राजनीति में कदम रख दिया है। अब इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार विनोद मिश्रा से होगा। नामांकन के बाद मैथिली ठाकुर ने अपनी पहली जनसभा बेनीपुर स्टेडियम में की, जहां लोगों की भारी भीड़ जुटी। इस सभा में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय स्टार प्रचारक के रूप में पहुंचे और मैथिली ठाकुर के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। बता दें कि 14 अक्टूबर को मैथिली ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी का पट्टा पहनाकर औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल किया। इसके बाद पार्टी की दूसरी उम्मीदवार सूची में मैथिली ठाकुर का नाम अलीनगर सीट से घोषित किया गया। 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी जिले से ताल्लुक रखती हैं और अपनी मधुर आवाज के लिए देशभर में जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्होंने बिहार की लोक संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। अब वह राजनीति में अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं।