बिहारः विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला! उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जेड प्लस के साथ एएसएल सुरक्षा, तेजस्वी यादव को मिली जेड श्रेणी

पटना। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 6 नेताओं की सुरक्षा श्रेणी में बदलाव किया है। इसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समेत अन्य नेता शामिल हैं। खबरों की मानें तो इन सुरक्षा बदलावों का फैसला चुनावी माहौल में नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। राज्य सरकार के इस कदम को राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि चुनावी समय में नेताओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाता है। सरकार के फैसले के मुताबिक उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को अब जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के साथ एएसएल (एस्कॉर्ट सिक्योरिटी लेयर) भी दी जाएगी। उन्हें पहले से जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त थी, लेकिन अब सुरक्षा में यह अतिरिक्त परत जोड़ी गई है। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। तेजस्वी को पहले वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे अब अपग्रेड कर जेड श्रेणी कर दिया गया है। इधर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। इनके अलावा नीरज कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और प्रदीप कुमार सिंह की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।