बिहार विधानसभा चुनावः चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज! तेजस्वी के जन्मदिन पर बधाईयों का लगा तांता, लगे पोस्टर

Bihar Assembly Elections: Today is the last day of campaigning! Greetings pour in for Tejashwi's birthday, with posters posted.

पटना। बिहार में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। वहीं आज तेजस्वी यादव का 36वां जन्मदिन भी हैं। राजद कार्यकर्ता तेजस्वी यादव को बधाई देने में लगे हैं। पटना में आरजेडी के प्रदेश कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कई पोस्टर भी लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में तेजस्वी यादव को सीएम ऑफ बिहार बताया गया है। वहीं राजद कार्यालय पर सुबह से ही कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इस दौरान उनके समर्थक उनके आवास के बाहर जश्न मनाते भी देखे गए। इस बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस बार माहौल बहुत अच्छा है। बिहार की जनता आशीर्वाद दे रही है और बदलाव के लिए वोट कर रही है। प्रधानमंत्री हो या केंद्र के मंत्री हो ये लोग 65 प्रतिशत आरक्षण के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूरे राज्य में लोग हमें आशीर्वाद दे रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि वे बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं। उन्होंने पहले चरण में भी ऐसा ही किया था और 11 नवंबर को दूसरे चरण में भी ऐसा ही करेंगे। चाहे प्रधानमंत्री मोदी हों, कोई भी मंत्री हों या एनडीए के नेता, उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों पर बात करनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में कारखानों की बात करते हैं, लेकिन बिहार में बेतुकी बातें करते हैं।