Awaaz24x7-government

बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार,कहा-20 नवंबर के बाद बनेगा नया कानून, जिसके तहत हर घर को मिलेगी नौकरी सरकारी 

Bihar Assembly Elections: Tejashwi Yadav said, "After November 20, a new law will be made, under which every household will get a government job.

दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी तो वे एक ऐसा कानून लाएंगे जिससे हर घर नौकरी सुनिश्चित होगी। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग नकारात्मक सोच वाले लोग हैं। ये लोग ना तो बिहार को नौकरी दे सकते हैं और ना ही न्याय दे सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान में अपनी सभा की थी, इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा था। पीएम ने लोगों को संबंधित करते हुए एक बार फिर से बिहार में जंगल राज आने की चेतावनी भी दी थी। अब तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी बीजेपी और एनडीए पर पलटवार किया है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग नकारात्मक सोच के लोग हैं। वे कभी सकारात्मक बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गजरात में फैक्ट्रियां लगवाने की बात करते हैं और बिहार में सिर्फ वोट लेने आते हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों आज भी बिहार के लोगों को पलायन करना पड़ता है।  तेजस्वी ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं बीजेपी वाले जांच की बात करने लगे हैं. 2008 से ये लोग सिर्फ जांच कर रहे हैं। महागठबंधन की सरकार बनने पर चीनी मिल होंगे चालू: इससे पहले शुक्रवार को तेजस्वी ने जनसभा में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि "लालू यादव और राहुल गांधी पर भरोसा रखें। गांव-गांव, टोला-टोला जाकर हमारे प्रत्याशियों के लिए वोट मांगें, ताकि बिहार में महागठबंधन की सरकार बन सके। उन्होंने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो रैयाम चीनी मिल को 20 महीने में चालू कर दिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा, "अगर हम वादा पूरा नहीं कर पाए, तो जो सजा आप देंगे, हम स्वीकार करेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने मिथिलांचल की रैयाम चीनी मिल, अशोक पेपर मिल और अन्य बंद पड़े उद्योगों को फिर से शुरू करने का ऐलान किया। 

तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर बिहार को 20 साल तक बेरोजगारी और पिछड़ेपन में धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "पिछले 20 सालों में एनडीए ने बिहार के बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया। अगर उस दौरान चीनी मिलें, पेपर मिलें और अन्य उद्योग लगाए जाते, तो आज बिहार के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ता। तेजस्वी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग हिंदू-मुस्लिम के नारे देकर जनता को बांटते हैं, लेकिन अब जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। तेजस्वी ने महागठबंधन की सरकार बनने पर कई बड़े वादे किए. उन्होंने कहा, "20 नवंबर के बाद नया कानून बनेगा, जिसके तहत हर घर में सरकारी नौकरी सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, उन्होंने ₹2500 की ‘माय-बहन-मां योजना’ लागू करने की घोषणा की। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "नीतीश जी ने महिलाओं को ₹10,000 देने की बात कही, लेकिन ये सिर्फ ‘घूस’ है, जिसे बाद में वापस ले लिया जाएगा। जनसभा में केवटी विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. फराज फातमी, मधुबनी से समीर महासेठ, बिस्फी से मोहम्मद आसिफ अहमद, बहादुरपुर से भोला यादव, दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव और राजनगर से विष्णुदेव राम, अली अशरफ फातमी सहित हजारों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। तेजस्वी ने सभी प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांगा और बिहार में बदलाव का आह्वान किया।