Awaaz24x7-government

बड़ा हादसाः भारत-चीन बॉर्डर के पास खाई में गिरा मजदूरों को ले जा रहा ट्रक! 17 लोगों की मौत की खबर, इलाके में पसरा मातम

Major accident: A truck carrying laborers falls into a ditch near the India-China border! 17 people are reported dead, and mourning spreads across the area.

नई दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां भारत-चीन सीमा के पास मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया है। इस ट्रक में 21 मजदूर सवार थे। खबरों के मुताबिक इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है। शुरूआती जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में ये भीषण हादसा भारत-चीन सीमा के पास में हायुलियांग-चगलागम रोड पर हुआ है जहां पर 21 मजदूरों को ले जा ट्रक गहरी खाई में गिर गया। घटना की जानकारी सामने आते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार दर्जन भर से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं। चुनौतीपूर्ण इलाके में बचाव अभियान जारी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पहाड़ी सड़क से नीचे फिसल गया और करीब 1000 फीट गहरी खाई में जा गिरा। पीड़ित मजदूर तिनसुकिया के गेलापुखुरी टी एस्टेट के थे और किसी निर्माण कार्य के लिए ह्युलियांग की ओर जा रहे थे। ट्रक पहाड़ी रास्ते से गुजरते समय नियंत्रण खो बैठा और गहरी खाई में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारी बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।