बिहार में सनसनीखेज वारदातः जेडीयू नेता की हत्या से मचा हड़कंप! सोते वक्त अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीर नगर गांव में देर रात बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का कहना है कि निलेश कुमार अपने घर में सोए हुए थे तभी करीब 8-9 की संख्या में आए अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। निलेश कुमार को तीन गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि मृतक जदयू के सक्रिय जमीनी नेता और पूर्व प्रखंड अध्यक्ष थे। परिजनों ने बताया कि ब्रजेश महतो कुख्यात बदमाश है और उस पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए इश्तिहार भी चिपकाई थी, लेकिन उसने फरार रहते हुए निलेश की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या की गई है। डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच कर कार्रवाई कर रही है। घटना में शामिल ब्रजेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।