Awaaz24x7-government

कोहरे का कहरः हरियाणा में 4 बसें टकराईं! ग्रेटर नोएडा में भी 6 गाड़ियों में भिड़ंत, कई लोग जख्मी! लगा लंबा जाम

Fog wreaks havoc: Four buses collide in Haryana! Six vehicles also collide in Greater Noida, injuring several people! Long traffic jams occur.

नई दिल्ली। ठण्ड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही कोहरे का कहर भी दिखने लगा है। घने कोहरे के चलते आज यूपी के ग्रेटर नोएडा के एनएच 91 पर आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें कई लोग मामूली रूप से चोटिल भी हुए हैं। वहीं हादसे के चलते हाईवे पर जाम भी लग गया। इसके अलावा हरियाणा के रेवड़ी में भी कोहरे के चलते सड़क हादसा हो गया। जहां तीन से 4 बस आपस में टकरा गईं। हादसा रविवार सुबह रेवाड़ी के गांव गुरावड़ा के नजदीक हुआ। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह कम विजिबिलिटी बताई जा रही है। जानकारी सामने आई है कि एक बस रेवाड़ी से झज्जर की ओर जा रही थी। तभी वह एक अन्य बस से टकरा गई, जबकि 2 अन्य वाहन भी उससे टकरा गए। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक प्राइवेट बस आगे की तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि दो रोडवेज बस उसके पीछे टकराकर खड़ी हैं। पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे 352 डी पर कोहरे के चलते तीन से 4 बस आपस में टकरा गईं, जिससे कई लोग घायल हो गए। घायलों को बसों से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही घायलों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। ठंड के चलते पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा पड़ रहा है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में रविवार की सुबह विजिबिलिटी कम थी। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मथुरा में सुबह से ही कोहरे की चादर छाई रहीए जिससे दृश्यता काफी कम हो गई।