Awaaz24x7-government

धन्यवाद तिरुवनंतपुरमः केरल में एनडीए ने रचा इतिहास! निकाय चुनाव रिजल्ट से गदगद हुए पीएम मोदी, कहा- यह जीत केरल की राजनीति का निर्णायक मोड़

Thank you, Thiruvananthapuram: The NDA has made history in Kerala! PM Modi, elated by the civic election results, said, "This victory marks a turning point in Kerala's politics."

नई दिल्ली। केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं। इसी के साथ एनडीए ने एतिहासिक जीत हासिल की है। एनडीए की एतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर तिरुवनंतपुरम की जनता को धन्यवाद किया है। इसके साथ ही उन्होंने एलडीएफ और यूडीएफ पर भी निशाना साधा है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है। जनता को पूरा विश्वास है कि राज्य की विकास संबंधी आकांक्षाओं को केवल हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है। हमारी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास और लोगों के लिए जीवन स्तर को सुगम बनाने की दिशा में काम करेगी। पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शानदार परिणाम सुनिश्चित करने वाले सभी मेहनती भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति मेरा आभार। आज का दिन केरल में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों के परिश्रम और संघर्षों को याद करने का दिन है, जिन्होंने आज के इस परिणाम को संभव बनाया। हमारे कार्यकर्ता हमारी शक्ति हैं और हमें उन पर गर्व है! बता दें कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की है, जिसमें गठबंधन को कुल 50 सीटों पर जीत मिली है। वहीं एलडीएफ ने 29, यूडीएफ ने 19, और अन्य ने दो सीटें जीती हैं। 101 वार्डों वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 52 है। भाजपा इस चुनाव में पिछले 10 वर्षों से केरल की राजधानी के शहरी निकाय में सत्ता हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही थी।