Awaaz24x7-government

बिहार विधानसभा चुनावः प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान! खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव, राघोपुर से इस उम्मीदवार को मैदान में उतारा

Bihar Assembly Elections: Prashant Kishor makes a major announcement! He will not contest the elections himself, but has fielded this candidate from Raghopur.

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। पहले लोग ये संभावना जता रहे थे कि प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब इन संभावनाओं का भी अंत हो गया है। दरअसल जन सुराज पार्टी ने राघोपुर से अपने उम्मीदवार का फैसला कर लिया है। जन सुराज पार्टी ने राघोपुर से चंचल सिंह को प्रत्याशी बनाया है। प्रशांत किशोर ने पहले ही यह घोषणा की थी कि वह या तो करगहर की सीट से या राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे। करगहर की सीट पर उम्मीदवार का ऐलान हो चुका था। प्रशांत किशोर ने कहा था कि वह राघोपुर जाकर तय करेंगे कि वह चुनाव वहां से लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे। आज जब राघोपुर से उम्मीदवार दे दिया गया तो इससे ये साफ हो गया है कि प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट सोमवार को जारी की गई थी। इसके पहले प्रशांत किशोर की पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। गौरतलब है कि जन सुराज पार्टी बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जन सुराज ने अब तक 116 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। 116 उम्मीदवारों में 25 आरक्षित सीट और 91 जनरल सीट हैं। 91 सामान्य सीट में 31 अतिपिछड़ा वर्ग से हैं। 21 ओबीसी हैं और 21 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। जन सुराज ने 9 अक्टूबर 2025 को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कर्पूरी ठाकुर की पोती, आरसीपी सिंह की बेटी और भोजपुरी गायक को टिकट दिया गया था।