बिहार विधानसभा चुनावः प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी! ओवैसी की पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है। इस दौरान सभी दलों में प्रत्याशियों को लेकर मंथन चल रहा है। इस बीच ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी करते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि एआईएमआईएम बिहार ने धर्मनिरपेक्ष वोटों के बिखराव को रोकने और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का प्रयास किया, लेकिन बड़े गठबंधन दलों ने सहयोग नहीं किया, जिससे तीसरा गठबंधन बना। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम किशनगंज के चार जिलों में चुनाव लड़ने जा रही है। इसके अलावा पूर्णिया, कटिहार, अररिया, गया, मोतिहारी, नवादा, जमुई, भागलपुर, सीवान, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली और गोपालगंज जैसे जिलों की कई सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। बता दें कि एआईएमआईएम ने कल ही बिहार की 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का एलान किया है, जो कि पिछली बार से लगभग 5 गुना है। पार्टी के इस कदम से कांग्रेस और राजद को नुकसान होना तय माना जा रहा है। वहीं बीजेपी को फायदा हो सकता है।