Awaaz24x7-government

बिहार विधानसभा चुनावः भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने किया बड़ा ऐलान! निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव

Bihar Assembly Elections: Bhojpuri actor Pawan Singh's wife Jyoti Singh makes a major announcement! She will contest the elections as an independent.

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है। इस दौरान जहां प्रत्याशियों को लेकर पार्टियों में मंथन चल रहा है, वहीं कई लोग निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक रहे हैं। इस बीच भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह के परिवार में बड़ा घमासान चल रहा है। हाल ही में पवन सिंह ने बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी। बता दें कि बीते दिनों पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद भी सामने आया था। इस दौरान ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले पर सफाई दी। पवन सिंह ने कहा कि कोर्ट में उनका तलाक का केस चल रहा है। मुझे डिस्टर्ब करने के लिए यह हंगामा किया गया। पवन सिंह ने कहा कि मैं ज्योति जी से ये कहना चाहता हूं कि आप जो अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही हैं ये अपनापन चुनाव से एक दो महीना पहले क्यों नहीं दिखा? ये अपनापन चुनाव के बाद भी दिखाया जा सकता था। ये सब इसलिए किया गया क्योंकि मेरी मुलाकात अमित शाह जी समेत कई नेताओं से हुई। वाह रे अपनापन। पवन सिंह ने यह भी कहा था कि ज्योति जी के पिता रामबाबू जी ने मुझसे कहा कि आप मेरी बेटी को विधायक बना दीजिए, उसके बाद उसे साथ रखना होगा तो रखिए या छोड़ना होगा तो छोड़ दीजिएगा। मुझे नहीं पता था कि ज्योति इतना नीचे गिर जाएंगी। मैं इतना नीचे नहीं गिर सकता। दुनिया मुझे सुपरस्टार कहती है। मेरा दिल करता है कि घर लौटूं तो दरवाज़ा मेरी पत्नी या बेटी खोले लेकिन दरवाज़ा मेरा स्टाफ़ खोलता है। मैं भी इंसान हूं, थक जाता हूं।