Awaaz24x7-government

बिहारः विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा ने दिया नया नारा! ‘25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’

Bihar: As the election campaign begins, the BJP launches a new slogan: "25 to 30, our two brothers are Narendra and Nitish."

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक दल जोर-शोर के साथ मैदान में उतर चुके हैं। इस बार चुनाव से पहले विपक्ष लगातार यह कह रहा है कि चुनाव के बाद भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता हमेशा कहते हैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही इस बार भी चुनाव लड़ेगी। इस बात को भाजपा ने एक नया नारा देकर और पुख्ता कर दिया है। बिहार चुनाव की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी ने नया ‘25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’ का नारा दिया है। यानी 2025 से 2030 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। भाजपा ने सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसे ही नारे लिखे। जैसे, ‘बिहार में जारी रहेगी विकास की तेज रफ्तार, 14 नवंबर को फिर एक बार एनडीए सरकार’। इसके अलावा भाजपा ने लिखा कि ‘जनता का विश्वास, फिर से एनडीए सरकार! बस 38 दिन का है इंतज़ार, थमेगी नहीं विकास की रफ्तार।’ वहीं एक अन्य पोस्ट में भाजपा ने लिखा कि ‘बिहार की जनता का मूड, मन-मिजाज सिर्फ एनडीए के साथ, 160 से अधिक सीटों पर जीतकर 14 नवंबर को फिर आ रही प्रचंड बहुमत की सरकार!’