बिहारः विधानसभा चुनाव के बीच केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला! तेज प्रताप को मिली वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

Bihar: Amid the assembly elections, the central government has made a significant decision! Tej Pratap receives Y-plus security.

पटना। बिहार चुनाव के बीच केन्द्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। केंद्र के आदेश के बाद अब सीआरपीएफ तेज प्रताप को सुरक्षा कवर देगी। सुरक्षा एजेंसियों ने अभी हाल में ही तेज प्रताप की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद तेज प्रताप को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया। इससे पहले तेज प्रताप यादव ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपनी निजी सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त है। तेज प्रताप ने मोकामा में दुलार चंद यादव हत्या के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी। मोकामा की घटना का जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने आशंका जताई कि राज्य में हत्या, गोलीबारी और अन्य अपराधों की बढ़ती घटनाएं न केवल जनता के लिए, बल्कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए भी खतरा हैं। उन्होंने कहा था कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उन्हें निशाना बनाया जा सकता है। इसलिए केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन को उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी चाहिए ताकि वे बिना किसी डर के चुनाव प्रचार कर सकें। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा था कि बिहार के मौजूदा हालात आप देख ही सकते हैं। एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं। कोई नहीं जानता कि कब और कहां कोई दुश्मन सामने आ जाए।