Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड में बारिश का बड़ा अलर्ट! नैनीताल और बागेश्वर में स्कूलों की छुट्टी, आदेश जारी

Big rain alert in Uttarakhand! Schools closed in Nainital and Bageshwar, order issued

नैनीताल/बागेश्वर। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख फिर डरा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इधर मौसम के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल और बागेश्वर में कल सोमवार को स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के मुताबिक मौसम विभाग ने नैनीताल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना 
जताई है। ऐसे में जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने अवगत कराया कि संभावित आपदा जोखिमों जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, एवं नदी-नालों में तेज बहाव को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु जनपद नैनीताल में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में कल 25 अगस्त, बुधवार को एक दिवसीय अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यकता की स्थिति में अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें एवं आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखें। किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 05942-231178 एवं 231179 अथवा टॉल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें।