उत्तराखण्ड में बारिश का बड़ा अलर्ट! थराली में रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी, उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में फिर बनी झील

चमोली। उत्तराखण्ड में मौसम के तेवर तल्ख हैं। इस बीच मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जिसके चलते अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। पहाड़ों पर भूस्खलन के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इधर थराली में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। आज सोमवार को भी एसडीआरएफ, डीडीआरएफ समेत अन्य टीमें में रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। बता दें कि विगत शुक्रवार की रात भारी बारिश और गदेरे के आए उफान से भारी नुकसान हुआ था। गदेरे के सैलाब में 11 लोग घायल हो गए थे। जबकि एक बुजुर्ग लापता हैं। इधर राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी के परिसर में स्थापित आपदा राहत शिविर में प्रभावित परिवार रह रहे हैं।
वहीं उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। यहां रविवार को स्यानाचट्टी में एक बार दोबारा झील बन गई। वहीं देर शाम धराली के बाद हर्षिल में तेलगाड़ नदी फिर उफान पर आई। रविवार सुबह यमुना नदी के मुहाने पर कुपड़ा क्षेत्र से आने वाले गढ़गाड़ गदेरे से मलबा और बोल्डर फिर से आया। इस कारण यमुना नदी का जल प्रवाह बाधित हो गया। दोबारा झील का पानी बढ़ने लगा। हालांकि यमुना नदी के एक छोर से पानी की निकासी हो रही है। बावजूद इसके अभी भी यहां खतरा कम नहीं हुआ है। नदी का बहाव यमुनोत्री हाईवे पर बने पुल से सिर्फ कुछ ही फीट नीचे है, लेकिन नदी के किनारे बने कुछ होटलों के निचले तल में अभी भी पानी भरा हुआ है।