बड़ी खबरः जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला! आतंकियों ने पहले नाम और मजहब पूछा, फिर मार दी गोली! गृहमंत्री शाह ने बुलाई आपात बैठक

Big news: Terrorist attack in Jammu and Kashmir! Terrorists first asked the name and religion, then shot! Home Minister Shah called an emergency meeting

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि एक पर्यटक की मौत हो गई है। इस हमले में न केवल इंसान बल्कि कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिनको गोलियां लगी हैं। फिलहाल आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सीआरपीएफ की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम घटनास्थल के लिए भेजा गया है। वहीं इस घटना की चश्मदीद महिला पर्यटक ने एक हैरान कर देने वाली बात बताई है। महिला ने बताया है कि आतंकियों ने पहले लोगों से उनका नाम और धर्म पूछा और उसके बाद उन्हें गोली मारी है। आतंकी हमले के बाद एक महिला ने पीसीआर को फ़ोन किया। उसने बताया कि 6-7 सैलानियों को गोली लगी है। उसने बताया कि एक आतंकी ने गोली चलाई।

आतंकियों ने मज़हब पूछकर शख़्स को गोली मारी। पत्नी के हाथ में चूड़ा देखा। फिर मज़हब पूछकर पति को गोली मार दी गई है। महिला ने बताया कि मैं वहां पर थी.. क्या बोलते हैं भेलपूड़ी खा रही थी और मेरा पति साइड में था। एक इंसान आया उसने उसको गोली मार दी। उसने बोला कि शायद मुस्लिम नहीं है। उसने उसको गोली मार दी। महिला ने पीसीआर कॉल पर रोते पति को बचाने के लिए मदद मांगी। आतंकी हमले के बाद एक महिला ने पीसीआर को फ़ोन किया। उसने बताया कि 6-7 सैलानियों को गोली लगी है। उसने बताया कि एक आतंकी ने गोली चलाई। आतंकियों ने मज़हब पूछकर शख़्स को गोली मारी। पत्नी के हाथ में चूड़ा देखा। फिर मज़हब पूछकर पति को गोली मार दी गई है। महिला ने बताया कि मैं वहां पर थी.. क्या बोलते हैं भेलपूड़ी खा रही थी और मेरा पति साइड में था। एक इंसान आया उसने उसको गोली मार दी। उसने बोला कि शायद मुस्लिम नहीं है। उसने उसको गोली मार दी। महिला ने पीसीआर कॉल पर रोते पति को बचाने के लिए मदद मांगी। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है। बैठक में आईबी के गृह सचिव और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद होंगे। जम्मू-कश्मीर के लोग और जम्मू.कश्मीर के डीजीपी वर्चुअल इस मीटिंग में जुड़ रहे हैं।