Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः यूपी के फतेहपुर में मकबरे को लेकर बढ़ा विवाद! दो समुदायों के लोग आए आमने-सामने, भारी पुलिस बल तैनात

Big news: Dispute over the tomb escalated in Fatehpur, UP! People of two communities came face to face, heavy police force deployed

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर के अबू नगर में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बजरंग दल समेत हिंदू संगठनों के सदस्य और कई अन्य लोग एक पुराने मकबरे के परिसर में घुस गए। दावा किया गया कि यह एक मंदिर है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां पर पूजा-अर्चना की मांग की। कुछ प्रदर्शनकारियों को लाठियों से ढांचे में तोड़फोड़ करते देखा गया। इससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। देखते ही देखते नौबत पथराव तक पहुंच गयी, हालांकि इस पथराव में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। फतेहपुर जिला बजरंग दल के सह-संयोजक धर्मेंद्र सिंह का कहना था हम पूजा करने जा रहे थे और हम पूजा करेंगे। प्रशासन हम लोगों को रोक नहीं पाएगा। पूजा करने का हमारा अधिकार है और हम हिंदू धर्म में पैदा हुए हैं, पूजा करने का अधिकार लेकर पैदा हुए हैं। हमारे अधिकार से हमें कोई वंचित नहीं कर सकता। वो हमारा मंदिर है और जो लोग उस मंदिर को मकबरा बता रहे हैं उन लोगों का इलाज करने के लिए यहां पर भीड़ इकट्ठा हुई है। हम उनको समझाने के लिए यहां पर एकत्रित हुए हैं। हमारे मंदिर को छोड़ दो और हमें रास्ता दो, अगर रास्ता नहीं मिलेगा तो हम ऐसे तूफान हैं कि रास्ता खुद बनाते हैं। हम को कोई भी बैरिकेड्स नहीं रोक पाएंगे। वहीं मामले को लेकर एसपी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि हमने पुलिस बल तैनात किया था और तैयारी की थी। कुछ लोगों ने पत्थर और बेंत उठाए थे, लेकिन उनके पास कोई हथियार नहीं था। सभी लोग उस जगह को छोड़ चुके हैं। उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया। हमें इसके बारे में जानकारी मिली है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा स्मारक पर हिंदू झंडे लगाए गए हैं। अब वहां कोई झंडा नहीं है। एसपी ने कहा कि दोनों पक्षों के लोग तितर-बितर हो गए हैं और हालात अब सामान्य है। 10 थानों की पुलिस टीमें यहां तैनात हैं, पीएसी की एक कंपनी और स्थानीय प्रशासन भी मौजूद है।