पुणे में बड़ा हादसाः तेज रफ्तार कंटेनर ने मचाया कहर! 7 श्रद्धालुओं की मौत, 35 से ज्यादा लोग घायल

Big accident in Pune: High speed container wreaked havoc! 7 devotees died, more than 35 people injured

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां खेड़ तालुका के कुंडेश्वर में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मृतक और घायल श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए यात्रा कर रहे थे। वहीं अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक हादसा शिक्रापुर-चाकन रोड पर करांदी गांव की सीमा में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार मालवाहक कंटेनर चालक ने नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर 7 से 8 वाहनों को रौंद डाला। टक्कर की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई वाहन सड़कों पर पलट गए और उनमें सवार लोग घायल हो गए। इसके बाद कंटेनर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसा, जिससे वहां भी भारी नुकसान हुआ। घटना के बाद आसपास के लोगों और राहगीरों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया।