बड़ी खबरः स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे घोषित! इंदौर को आठवीं बार मिला भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब, जानें कैसा रहा उत्तराखण्ड का प्रदर्शन?

नई दिल्ली/देहरादून। केन्द्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार आठवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। वहीं गुजरात का सूरत इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई का नाम है। दिल्ली में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इंदौर को पुरस्कृत करते हुए अवार्ड दिया। आज पुरस्कार की श्रेणी की शुरुआत सुपर लीग मुकाबले से हुई, जहां एक बार फिर इंदौर ने बाजी मारते हुए सुपर लीग मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया। दरअसल लगातार स्वच्छता में अव्वल रहने वाले शहरों के लिए शहरी विकास मंत्रालय ने इस साल से स्वच्छ लीग मुकाबला की श्रेणी निर्धारण की थी। इस श्रेणी में ऐसे शहर शामिल थे जिन्होंने स्वच्छता के लिए निर्धारित मापदडों में 85% से ज्यादा अंक हासिल किए हों। लिहाजा इंदौर का मुकाबला इस बार अहमदाबाद और लखनऊ जैसे विभिन्न शहरों से था जिन्हें हराकर इंदौर फिर पहले नंबर पर आया है। उत्तराखण्ड की बात करें तो केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून नगर निगम को 62 वीं रैंक मिली है। इस दौरान हरबर्टपुर नगर पालिका स्वच्छ रैंकिंग में तीन स्थान फिसली। वह 56वें स्थान से 53वें स्थान पर आ गयी है। वहीं हरिद्वार की 363वीं रैंकिंग, अल्मोड़ा की 907वीं, हल्द्वानी की 291, कोटद्वार की 232 रैंक, पिथौरागढ़ की 177 रैंक मिली है। इस दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने लालकुआं को सम्मानित किया।