Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः चीन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी! हुआ ग्रैंड वेलकम, जिनपिंग-पुतिन संग करेंगे ​बैठक

Big news: PM Modi reached China! Grand welcome given, will hold meeting with Jinping-Putin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के बाद शनिवार को चीन पहुंच गए हैं। यहां वह त्येनजिन शहर में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाले शंघाई सहयोग संघठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके इतर वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। बता दंे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ रविवार को होने वाली द्विपक्षीय बैठक को भारत-चीन संबंधों में हालिया सुधार के मद्देनजर खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अलावा 1 सितंबर को पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव देखा जा रहा है। ट्रंप प्रशासन ने भारतीय निर्यात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और रूसी तेल खरीदने के कारण अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ थोपा है। अमेरिका के साथ भारत के रणनीतिक संबंध महत्वपूर्ण हैं, लेकिन नई दिल्ली बीजिंग के साथ संवाद बनाए रखकर अपने विकल्पों को विविधता देने की कोशिश में है। पीएम मोदी की यह यात्रा भारत-चीन संबंधों में एक संभावित नई शुरुआत का संकेत देती है।