बड़ी खबरः बरेली में सपा की नो एंट्री! नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद हाउस अरेस्ट, संभल में बर्क के घर पुलिस का कड़ा पहरा

Big news: No entry for SP in Bareilly! Leader of Opposition Mata Prasad is under house arrest, and police are keeping a tight vigil on Burke's house in Sambhal.

बरेली। यूपी के बरेली में बीते 26 सितंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद हालात संवेदनशील बने हुए हैं। इस बीच मामले को लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमाती नजर आ रही है। खबरों के मुताबिक समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से बरेली के लिए जल्द रवाना होने वाला है। इससे पहले सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित कई सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने वाला था, लेकिन जिला मजिस्ट्रेट बरेली ने पुलिस आयुक्त लखनऊ और अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि बिना अनुमति कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधि बरेली की सीमा में प्रवेश ना करें। आदेश में साफ कहा गया कि हालात को देखते हुए जनपद की सुरक्षा बनाए रखने के लिए बाहर से आने वाले नेताओं को रोका जाए। इसी आदेश के बाद लखनऊ पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को नोटिस दिया और उनके लखनऊ स्थित आवास पर रोकते हुए बरेली न जाने की हिदायत दी।

पुलिस ने साफ कहा कि अनुमति के बिना बरेली जाने की इजाजत नहीं है। प्रदेश महासचिव सहित कई अन्य नेता माता प्रसाद पांडेय के आवास पर पहुंचे, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते डेलिगेशन को आगे बढ़ने नहीं दिया गया। समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नेताओं-कार्यकर्ताओं को निर्देश है कि बरेली पहुंचें। हम कोई अराजकता फैलाने नहीं जा रहे हैं। हमको क्यों रोका गया है, हम सभी अधिकारियों से बात करेंगे। उधर समाजवादी पार्टी के अन्य सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, जियाउर्रमान बर्क और मोहिबुल्लाह के भी बरेली पहुंचने की संभावना थी, लेकिन सभी नेताओं की गतिविधियों पर उनके जिलों में पुलिस की कड़ी नजर रखी जा रही है। बरेली जाने वाले समाजवादी पार्टी के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर भी पुलिस तैनात है। सम्भल में दो अलग-अलग स्थानों की पुलिस को सांसद बर्क के घर के बाहर तैनात किया गया है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क को पुलिस बरेली जाने से रोकेगी। सीओ कुलदीप सिंह भी इसी इलाके में तैनात नजर रख रहे हैं।