Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः नैनीताल पुलिस ने किया योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा! अभय कुमार उर्फ राजा गिरफ्तार

Big news: Nainital police solved the murder case of yoga trainer Jyoti Mer! Abhay Kumar alias Raja arrested

नैनीताल पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में योगा ट्रेनर ज्योति मेर की सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित टीमों ने घटना की बारीकी से जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की।

नेपाल तक पीछा कर आरोपी को दबोचा
पुलिस ने आरोपी का नेपाल तक पीछा किया और आखिरकार उसे नगला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी अभय और उसके भाई अजय द्वारा संचालित योगा सेंटर में ज्योति काम करती थी। सेंटर के प्रबंधन को लेकर बढ़ते विवाद और अजय के साथ अवैध संबंधों के कारण अभय ने आक्रोश में आकर ज्योति की हत्या कर दी।

हत्या का तरीका
आरोपी ने ज्योति के ही दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या की और फिर नेपाल भाग गया। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया है।

पुलिसकर्मियों को पुरस्कार
टीम की त्वरित और साहसिक कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मियों को ढाई हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है। गौरतलब है कि 31 जुलाई को ज्योति मेर अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली थी। जांच में पता चला कि गले और हाथों पर निशान और सिर पर चोट के कारण मामला हत्या का निकला था।