Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः पंजाब के लुधियाना में पुलिस का बड़ा एक्शन! दो आतंकियों का एनकाउंटर, आतंकी ग्रुप बब्बर खालसा से जुड़े हैं तार

Big news: Major police action in Ludhiana, Punjab! Two terrorists killed in encounter, with links to the terrorist group Babbar Khalsa.

नई दिल्ली। पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पुलिस ने दो आतंकियों का एनकाउंटर किया है, दोनों आतंकियों के तार बब्बर खालसा ग्रुप से जुड़े हुए हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन दोनों संदिग्ध लोगों को हैंड ग्रेनेड इकट्ठा करके तयशुदा जगहों पर फेंकने का काम सौंपा गया था। पुलिस ने समय रहते इन्हें धर दबोचा है। पुलिस ने मौके से हैंड ग्रेनेड, कुछ पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर की ये घटना लुधियाना शहर से बाहर आउटर पर लाडोवाल टोल प्लाजा के पास हुई। पंजाब पुलिस ने बताया कि लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा (दिल्ली-अमृतसर हाईवे) पर पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल के दो आतंकवादियों का एनकाउंटर किया गया है जिसमें दो आतंकी घायल हैं। घायल हुए आतंकियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पहले पकड़े गए तीन आतंकियों की पूछताछ से मिली सूचना पर ट्रैप लगाया गया था। पुलिस हिरासत में लिए आतंकियों को सामान बरामदगी के लिए ले जा रही थी, तभी आतंकियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आतंकियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकी घायल हो गए हैं। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। दोनों घायल आतंकियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से एक की हालत गंभीर है। आतंकियों से पास से  2 चीनी ग्रेनेड, 5 चीनी पिस्टल और 50 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक ये आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर ग्रेनेड लेने और अटैक करने आए थे।