बड़ी खबरः उत्तराखण्ड में दो जगहों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़! देहरादून में गौकशी के आरोपी को लगी गोली, काशीपुर में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Big news: Encounter between police and miscreants at two places in Uttarakhand! Cow slaughter accused shot in Dehradun, notorious criminal arrested in Kashipur

देहरादून/काशीपुर। उत्तराखण्ड में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। आज गुरूवार सुबह-सुबह राजधानी देहरादून के विकासनगर और ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों जगहों पर गोली लगने से बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
बता दें कि देहरादून में 3 हफ्ते के अंदर तीसरी बार गौ तस्करों और गौकशी की घटना में शामिल बदमाशों के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़ हुई है। देहरादून के विकासनगर इलाके में स्थित सहसपुर में पुलिस की गौकशी की घटना में लिप्त दो गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई। एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार कुंजा ग्रांट गांव के पास के जंगल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। उसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस टीम ने गौकशी में शामिल बदमाशों का पीछा किया और जवाबी फायरिंग में 1 गौकशी में शामिल बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लग गई।  मुठभेड़ में घायल बदमाश से एक देसी तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया। इस दौरान दूसरा आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन पुलिस टीम ने कुछ देर में पीछा कर उसे भी अरेस्ट कर लिया। 
इधर ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पुलिस और एसओजी की टीम के साथ आज तड़के मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस और एसओजी की टीम के द्वारा पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पैगा में संयुक्त कार्रवाई के दौरान फुरकान पुत्र इदरीश नामक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। फुरकान पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना भगतपुर के पदियानंगला का रहने वाला है। फुरकान के ऊपर हत्या, डकैती और लूट के जघन्य अपराधों सहित अन्य मामलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर बदमाश से पूछताछ की।