बड़ी खबरः उत्तराखण्ड पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ! जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, भतीजी की शादी में होंगे शामिल
देहरादून। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। इस दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पौड़ी स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे, यहां से वह सबसे पहले पौड़ी गढ़वाल में मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। बता दें कि सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने और पौड़ी जिले स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड आए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है और सुरक्षा के मद्देनजर खासी तैयारियां की गई हैं।