Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः आज रिटायर होंगे चीफ जस्टिस बीआर गवई! कल 53वें सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे न्यायमूर्ति सूर्यकांत, कई देशों के मेहमान करेंगे शिरकत

Big news: Chief Justice BR Gavai will retire today! Justice Surya Kant will be sworn in as the 53rd CJI tomorrow, with guests from several countries attending.

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई आज रिटायर हो रहे हैं। कल सोमवार, 24 नवंबर को न्यायमूर्ति सूर्यकांत देश के 53वें सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भूटान, मॉरीशस, ब्राजील समेत दुनिया के सात देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज शामिल होंगे। न्यायमूर्ति सूर्यकांत का शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होने वाला है। क्योंकि यह ऐसा पहला मौका है, जब किसी सीजेआई के शपथ ग्रहण में इतनी बड़ी संख्या में दूसरे देशों के न्यायिक प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी होगी। इससे पहले सीजेआई बीआर गवई का अंतिम कार्यदिवस शुक्रवार को भावुक पलों के बीच पूरा हुआ। गवई ने कहा कि वह चार दशक लंबे अपने न्यायिक सफर के अंत में स्वयं को न्याय का विद्यार्थी समझते हुए इस संस्था से विदा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी की भावनाएं सुनकर मेरी आवाज रुक सी गई। मैं जब इस अदालत कक्ष से आखिरी बार बाहर जाऊंगा, तो इसी संतोष के साथ जाऊंगा कि मैंने देश के लिए जो कर सकता था, वह किया। उन्होंने अपनी 40 साल की यात्रा वकील से लेकर हाईकोर्ट जज, सुप्रीम कोर्ट जज और अंततः सीजेआई बनने को बेहद संतोषजनक बताया।