Awaaz24x7-government

Big News: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान! 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को आएंगे परिणाम

Big News: Bihar Assembly election dates announced! Voting on November 6th and 11th, results on the 14th

नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को जानकारी दी है कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव कुल 2 चरण में आयोजित कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर को जारी किया जाएगा। पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और बाकी दोनों चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए हैं। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही बिहार में आचार संहिता लागू हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी बूथ पर बारह सौ से ज्यादा वोटर नहीं होंगे। पहली बार वोटर बूथ तक मोबाइल ले जा सकेंगे। पोलिंग सेंटर के 100 मीटर के बाहर पोलिंग एजेंट बैठ सकेंगे। ईवीएम पर वोटर कैंडिडेट को अच्छे से पहचान सकें इसलिए प्रत्याशियों की कलर फोटो लगाई जाएगी। बता दें कि बिहार का चुनाव इस बार कई मायनों में खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि 22 साल बाद बिहार में वोटर लिस्ट में रिविजन हुआ है और नई वोटर लिस्ट तैयार हुई है। एसआईआर से पहले बिहार में करीब 7 करोड़ 89 लाख वोटर्स थे। एसआईआर के बाद अब बिहार में 7 करोड़ 42 लाख लोग वोट डालेंगे। वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद करीब 65 लाख वोटरों के नाम कटे हैं जबकि करीब 21 लाख नए वोटर जुड़े हैं। इस बार चुनाव में पहले के मुकाबले करीब 47 लाख वोटर्स कम हैं। जो कुल वोटर्स का करीब 6 फीसदी है।