Big Breaking: युद्ध जैसे हालात! इजरायल ने गाजा की मस्जिद और स्कूल पर बरसाए बम, एयर स्ट्राइक में मारे गए कई लोग
नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच इजरायली सेना लगातार फिलिस्तीन से लेकर लेबनान और यमन तक पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। गाजा में हमास से लेकर लेबनान में हिजबुल्लाह और यमन में हुतियों पर इजरायली सेना ने बम बरसाए हैं। खबरों के मुताबिक इजरायल ने एक बार फिर गाजा में एयर स्ट्राइक की है, जिसमें गाजा के स्कूल और मस्जिद को निशाने पर लिया गया। इस हमले के चलते 24 लोगों की मौत हुई है, जबकि 93 लोग घायल हुए हैं। दरअसल हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया के अनुसार इजरायली सेना ने रविवार सुबह गाजा पट्टी में विस्थापित व्यक्तियों को आश्रय देने वाली एक मस्जिद और एक स्कूल को निशाना बनाया। इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए और 93 अन्य घायल हो गए। दूसरी ओर इस मामले में इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने “हमास आतंकवादियों पर सटीक हमले” किए, जो इब्न रुश्द स्कूल और देइर अल-बलाह में शुहादा अल-अक्सा मस्जिद में स्थित कमांड और नियंत्रण केंद्रों के अंदर काम कर रहे थे।
लेबनान में इजरायल ने मचाई तबाही
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार रात बेरूत में भी इजरायल ने हमला बोला था और बड़े विस्फोट किए थे। जानकारी के मुताबिक इज़राइल ने लेबनान में अपने हमले काफी तेज कर दिए हैं। इजरायली डिफेंस फोर्सेंज का कहना है कि अब तक चल रहे जमीनी अभियानों के दौरान 400 से ज़्यादा हिज़्बुल्लाह के आतंकियों को मारा गया है। इजरायली सेना ने लोगों को बेरूत के दक्षिणी छोर पर स्थित शिया बहुल उपनगर दहियाह को खाली करने को कहा था। इसके बाद आधी रात को यहां इजरायल ने ताबड़तोड़ बम बरसाए। इज़राइल ने हमास के लड़ाकों को भी निशाना बनाया और उत्तर में एक फ़िलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हमला किया।