फिर विवादों में गौतम अडानी! अमेरिका में लगे गंभीर आरोप, दावा- सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारतीय अधिकारियों को ₹2200 करोड़ की रिश्वत ऑफर की

Gautam Adani in controversy again! Serious allegations made in America, claim - bribe of ₹ 2200 crore offered to Indian officials for solar energy contract

नई दिल्ली। जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी नए विवादों में घिर गए हैं। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने अडानी ग्रुप के प्रमुख पर बड़ी धोखाधड़ी और रिश्वत का आरोप लगाया है। एसईसी का आरोप है कि गौतम अडानी ने अमेरिकी निवेशकों को धोखा दिया है। अमेरिका के इस मामले में अडानी ग्रुप के कई अन्य सदस्यों पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी अभियोजकों ने बुधवार को कहा है कि गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित सात अन्य लोगों ने 20 वर्षों में 2 बिलियन डॉलर का लाभ वाला, कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भ्रष्टटाचार का आरोप लगाया है। भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना विकसित करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में आरोप यह भी है कि अडानी और अडानी ग्रीन एनर्जी के एक अन्य कार्यकारी, पूर्व सीईओ विनीत जैन ने ऋणदाताओं और निवेशकों से अपने भ्रष्टाचार को छिपाकर 3 बिलियन डॉलर से अधिक का कर्ज और बॉन्ड जुटाए हैं। SEC के आरोपों में कहा गया कि कुछ षडयंत्र करने वालों ने गौतम अडानी को निजी तौर पर नुमरो ऊनो और द बिग मैन कोड नामों से संबोधित किया गया, जबकि सागर अडानी ने कथित तौर पर रिश्वत के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सेलफोन का इस्तेमाल किया गया है।