Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः विजिलेंस का बड़ा एक्शन! रुड़की एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया सहायक परिवहन निरीक्षक

Uttarakhand Breaking: Vigilance's big action! Raid in Roorkee ARTO office, Assistant Transport Inspector caught red handed taking bribe

रुड़की। रुड़की से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां एआरटीओ कार्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब देहरादून से पहुंची विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने सहायक परिवहन निरीक्षक को दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल विजिलेंस की टीम सिपाही से पूछताछ कर रही है। खबरों के मुताबिक देहरादून विजिलेंस को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि रुड़की एआरटीओ कार्यालय में सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज कुमार एक व्यक्ति से विभाग का काम करवाने के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत पर टीम ने गुरुवार को एआरटीओ कार्यालय के आसपास डेरा डाल दिया। इसके बाद टीम ने शिकायतकर्ता को दस हजार लेकर सहायक परिवहन निरीक्षक के पास भेजा। शिकायतकर्ता ने जैसे ही सहायक परिवहन निरीक्षक को रिश्वत दी, उसी समय टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। टीम की कार्रवाई से एआरटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया।