मिस यूनिवर्स 2024ः डेनमार्क की विक्टोरिया के सिर सजा ताज! टॉप-12 से बाहर हुईं भारत की रिया सिंघा
नई दिल्ली। डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर मिस यूनिवर्स 2024 की विनर बन गयी हैं। बता दें कि मिस यूनिवर्स 2024 के फिनाले पर हर किसी की नजर टिकी थी।
मैक्सिको के निकारागुआ में इसका आगाज किया गया था। मिस यूनिवर्स 2024 की टॉप-30 लिस्ट में भारत की रिया सिंघा ने जगह बनाई थी लेकिन वो इस क्राउन को अपने नाम नहीं कर पाईं। रिया सिंघा टॉप-12 से ही बाहर हो गई थीं। इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट्स ने 125 देशों से हिस्सा लिया था। मेक्सिको में आयोजित 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के टॉप-5 फाइनलिस्टों का भी ऐलान किया गया है। इसमें मेक्सिको, नाइजीरिया, थाईलैंड, वेनेजुएला और डेनमार्क की कंटेस्टेंट फाइनल में पहुंचीं। इस प्रतियोगिता की रनर अप की बात की जाए तो इसमें फर्स्ट रनर अप नईजीरिया की चिदिम्मा अदेतशाइना, सेकेंड रनर अप मेक्सिको की मारिया फर्नांडा, थर्ड रनर अप थाईलैंड की सुचाता और चौथी रनर अप वेनेजुएला की एलियाना मार्केज रहीं।
ये हैं टॉप 12 फाइनलिस्ट
इसके साथ ही मिस यूनिवर्स की टॉप 12 फाइनलिस्ट की बात की जाए तो इसमें बोलीविया, मैक्सिको, वेनेजुएला, अर्जेंटीना, प्यूर्टो रिको, नाइजीरिया, रूस, चिली, थाईलैंड, डेनमार्क, कनाडा और पेरू की कंटेस्टेंट रहीं। वहीं, बात की जाए विनर की तो पिछली विजेता, निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस ने डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर को क्राउन पहनाया। इसके साथ ही जज की बात की जाए तो इसमें फैशन, मनोरंजन, कला और बिजनेस की दुनिया के पॉपुलर लोग शामिल थे। इस प्रतियोगिता में जूरी एमिलियो एस्टेफन, माइकल सिन्को, ईवा कैवल्ली, जेसिका कैरिलो, जियानलुका वाची, नोवा स्टीवंस, फ़रीना, गैरी नादेर, गैब्रिएला गोंजालेज और कैमिला गुइरीबिटी शामिल थीं।
रिया सिंघा पर थी भारतीय लोगों की नजरें
आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स 2024 में भारत की रिया सिंघा भी प्रतिभागी रही थीं। ऐसे में सबकी नजरें थीं कि वो भारत को ये क्राउन दिला पाएंगी लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। रिया टॉप-12 की रेस से ही बाहर हो गई थीं। गौरतलब है कि इससे पहले रिया मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट का क्राउन जीता था और देशभर में खूब नाम कमाया था। उनकी इस उपलब्धि के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वो भारत को मिस यूनिवर्स का क्राउन दिलाएंगी। अगर ऐसा होता तो भारत इस बार चौथी बार खिताब को जीतता।